हरदोई……सांडी। सब स्टेशन की मेन लाइन में फाल्ट के कारण देर रात कस्बे और 65 गांवों की बिजली गुल हो गई। 13 घंटे तक बिजली न मिलने से गर्मी में लोग परेशान रहे। शुक्रवार शाम करीब चार बजे आपूर्ति सुचारु हो सकी।
कस्बा स्थित नवाबगंज सब स्टेशन से रात 12 से डेढ़ बजे तक अघोषित बिजली कटौती हुई। डेढ़ बजे आपूर्ति शुरू हुई लेकिन डेढ़ घंटे बाद मेन लाइन में फाल्ट आने से पूरे कस्बे और 65 गांवों की बिजली गुल हो गई।कर्मी रात भर फाल्ट ढूंढते रहे। शुक्रवार सुबह मझिया गांव के पास फाल्ट मिला। दोपहर 12 बजे आपूर्ति चालू की गई लेकिन 10 मिनट बाद फिर बिजली चली गई। शाम चार बजे बिजली आपूर्ति सुचारु हो पाई। बिजली न आने से पेयजल संकट भी रहा। नगर पालिका ने जनरेटर चालू कराकर पानी की सप्लाई दी। एसडीओ दयानंद शर्मा ने बताया कि मेन लाइन में फाल्ट खोजने में काफी समय लगा। मरम्मत कराकर आपूर्ति शुरू करा दी गई है।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला