*क्रेंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया अमृत सरोवर तालाब का शिलान्यास*मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र (टेनी) ने किया शिलान्यास*गीता प्रभाकर त्रिपाठी*सिगांही खीरी__ नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिंगाही देहात में जिले के दौरे पर आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार अजय मिश्र (टेनी )कर कमलो द्वारा ग्राम पंचायत सिंगाही देहात के नई बस्ती में शहीद भगत सिंह अमृत सरोवर एवम खलिहान के चारों तरफ वृक्षारोपण, वायर फेसिंग कार्य का शिलान्यास किया गया।एवं सांसद निधि से बस स्टैंड के निकट पावर हाउस के सामने बने यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण फीता काट कर किया |माननीय मंत्री जी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पंचायत भवन में वृक्षारोपण भी किया गया।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय और निघासन विकास खंड अधिकारी राकेश सिंह (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि) अमनदीप सिहं, सिगांही देहात प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता,चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्रा,सभासद राहुल गुप्ता,जोगेंद्र शाक्य, ग्राम पंचायत सिंगहा कला के (प्रधान प्रतिनिधि) श्री श्याम मोहन दीक्षित, ग्राम पंचायत नौरंगाबाद के प्रधान नेकू अवस्थी, हरद्वारी प्रधान श्री सौरभ वर्मा, कड़ियां डांगा प्रधान श्री जगदीप सिंह, खैरीगढ़ प्रधान सुखदेव सिंह,पचपेड़ा प्रधान नाजिम खान, बथुआ प्रधान पति रुस्तम, सिंधौना प्रधान शिवराज कनौजिया, लालापुर प्रधान प्रदीप राणा, बंगलहा तकिया प्रधान पति आजाद, सहित अन्य प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव विवेक सिन्हा,ग्राम रोजगार सेवक मो०याकूब सहित विवेक गुप्ता,नत्थू गुप्ता, सुनिल कुमार, आकाश गुप्ता सहित तमाम सम्मानित गाँव वासी एवं भाजपा पदाधिकारी नगर के सम्भ्रांत व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे