प्रदेश के समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने आईटीआई कॉलेज सालारपुर के 100 विद्यार्थियों को टैबलेट, 04 को इलैक्ट्रॉनिक चाक, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण एवं शिलान्यास व अन्य कार्यक्रम में प्रतिभाग कर शासन की मंशा से जनसामान्य को अवगत कराया। रविवार को सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ.पी.सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज के साथ राज्यमंत्री ने ब्लॉक सालारपुर के ग्राम रंझौरा में अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत तालाब का भूमि पूजन, शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने श्रमदान भी किया। थाना बिनावर का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क, रजिस्टर, मेस का निरीक्षण किया तथा थाना परिसर में ही महिला शौचालय एवं मूत्रालय का भी शिलान्यास किया।

जूनियर हाईस्कूल बिनावर में स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया, विद्यालय परिसर में ही राजावेन स्मृति पार्क का फीता काटकर लोकार्पण किया। पार्क में ओपेन जिम, बच्चों के झूले को देखकर ग्राम विकास अधिकारी पवन सक्सेना तथा सालारपुर ब्लॉक के लेखाकार आकाश सक्सेना के कराए गए कार्यां की सराहना की। यहां उन्होंने वृक्षारोपण भी किया।
ग्राम पंचायत बिनावर में चौपाल आयोजित कर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और धात्री महिला के बच्चों को अन्नप्राशन कराया। वृहद गौसंरक्षण केन्द्र रफियाबाद में गौवंशों के खाने-पीने व रहने की व्यवस्थाओं को देखा एवं गौवंश को माला पहनाई, फूल चढ़ाए एवं गुड़ खिलाकर पूजा की। वहीं शिव पार्वती महिला स्वयं सहायता समूह घटपुरी द्वारा गौवशों के गोवर से प्राकृतिक पेंट बनाया जा रहा है, जिसकी विधि को देखकर उन्होंने प्रशंसा व्यक्त की। पंचायत भवन एवं पुस्तकालय का निरीक्षण किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घटपुरी में ऑक्सीजन प्लांट, लेबर रूम, वार्डां का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साफ-सफाई व हरियाली को देखते हुए प्रशंसा की, भर्ती मरीजों से खाने पीने व डॉक्टर्स के आने की व्यवस्थाओं के बारें में जानकारी ली। यहां 30 बेड का कोविड सेन्टर बनाया गया है, जिसके सभी बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, बिसौली पूर्व विधायक कुशाग्र सागर सहित अन्य प्रतिनिधि व सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *