तीन दिन से लापता वृद्ध की नाले में लाश मिली है। शरीर मे लगी चोट हत्या करने की ओर इशारा कर रही है वहीं पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की सत्यता उजागर होगी। यहां बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरोहितखेड़ा निवासी 60 वर्षीय छत्रपाल सिंह नगर में दो जगह मेहनत मजदूरी करते थे। शुक्रवार को वह दोपहर में साइकिल से काम करने भी आए और घर चले गए। लेकिन जब देर शाम घर नहीं पहुंचे तो स्वजनों ने नगर के उनकी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद रिश्तेदारी में उन्हें तलाशा गया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। वृद्ध के इकलौते पुत्र सुरेंद्र सिंह ने पिता के ग़ायब होने की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी । आज रविवार को ग्राम मदनजुड़ी और पुरोहितखेड़ा के मध्य सड़क पर राहगीरों ने नाले में एक साइकिल पड़ी देखी तो कुछ शक हुआ।
जब साइकिल निकाली गई तो वहां एक शव पड़ा था। इस बारे में सूचना दी गई। सूचना पर सीओ शक्ति सिंह और कोतवाल विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। आस पास के गांव वालों ने शव की शिनाख्त कर ली। सूचना पर छत्रपाल के स्वजन आ गए।उनका रो रोकर बुरा हाल था। छत्रपाल की नाक और पैर में चोट लगी है। जहां एक ओर हत्या कर शव को नाले में डालने की चर्चा है वहीं पुलिस इसे दर्घटना मान रही है। मृतक के पुत्र सुरेंद्र सिंह ने घटना को लेकर थाने में तहरीर दी है। अब पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)