संबोधन के बाद चौपाल लगाकर राज्य मंत्री ने सुनी जन समस्याएं
पीलीभीत : रामायण रामा इंटर कॉलेज मैदान में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, उत्तर प्रदेश गन्ना व चीनी मिल मंत्री संजय सिंह गंगवार, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा, व बरखेड़ा विधायक प्रवक्ता नंद ने गरीब कल्याण जनसभा में पहुंचकर जनता को किया संबोधित । स्वतंत्र देव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योगी सरकार के कार्यों की जमकर प्रशंसा की । वही जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने पीलीभीत के मरौरी ब्लॉक के कल्यानपुर गांव में गरीब महिलाओं के घर जाकर उनकी समस्याएं सुनी व राहत सामग्री भी बांटी । कार्यक्रम के उपरांत मंत्री द्वारा गांव के कंपोजिट विद्यालय में कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों का निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान बरखेड़ा विधायक प्रवक्ता नंद ने संबोधित करते हुए कहा की विधायक निधि की पहली किस्त कल्यानपुर नौगवा के विकास के लिए दी जाएगी और गांव की जो भी समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक, ब्लाक प्रमुख मरौरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)