जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के बाद दिनांक 16 जून 2022 से विद्यालय खुल रहे हैं इसके लिए विद्यालयों में तैयारियों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों, ए.आर.पी, संकुल शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों एवम शिक्षक शिक्षिकाओं को निर्देशित कर दिया गया है। विद्यालय खुलने के फलस्वरुप विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की नियमित व्यवस्था शिक्षकों की उपस्थिति जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। गत शैक्षिक सत्र 2021- 22 में डी.बी.टी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, जूते- मोजे, स्वेटर हेतु अभिभावकों के खाते में धनराशि अंतरित की गई थी। यह सुनिश्चित किया जाए कि अंतरित की गई धनराशि का सदुपयोग हो गया है और छात्र छात्राएं निर्धारित यूनिफॉर्म स्कूल बैग जूते आदि के साथ विद्यालय में उपस्थित रहें। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्धारित 19 पैरामीटर पर विद्यालय अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तीकरण अति शीघ्र पूर्ण किया जाना है। जनपद में चिन्हित किए गए जर्जर /ध्वस्त विद्यालयों के भवन छात्र छात्राओं के लिए कदापि प्रयोग ना लाया जाए । छात्र-छात्राओं की व्यवस्था अन्यत्र करके छात्र छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं तथा व अध्यापकों की पूर्ण उपस्थिति पर पूरा जो जोर दिया है। उन्होंने सभी अधिकारियों, शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालयों में शैक्षिक सत्र की समस्त गतिविधियों को नियोजित करने के लिए कहा और बेसिक शिक्षा की उन्नति के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की एवम शुभकामनाएं दी।