धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो, उ. प्र):यूपी बोर्ड 10वीं ,12वीं के नतीजों को लेकर छात्र असमंज में दिख रहे हैं ।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में आने की बात की जा रही थी,लेकिन अब जून के तीसरे सप्ताह में आने की बात चल रही है,ऐसी स्थिति में छात्र और अभिभावकों में नतीजों के तिथियों को लेकर असमंज की स्थिति पैदा हो गयी है।इस बात को दृष्टिगत रखते हुए यूपी के सी एम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम समय से जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बुधवार को टीम-9 के साथ बैठक में यह निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर अफसरों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि परिणाम समय से जारी किए जाएं। मुख्यमंत्री बुधवार को अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा होगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओंं का परिणाम समय से जारी कर दिया जाए। इसकी पूर्व सूचना अभिभावकों और परीक्षार्थियों को जरूर दी जाए। बता दें कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर कोई तारीख नहीं बताई गई है।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 1,27,586 विद्यार्थियों के भाग्य का फैसला इस परिणाम से होगा। परिणाम को www.upmsp.edu.in पर ऑनलाइन देखा जा सकेगा। इसे लेकर बोर्ड कार्यालय में चल रही तैयारियां आखिरी चरण में हैं।

ग्रीवांस सेल का गठन
विद्यालयों में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले छात्रों की सूची तैयार कराई जा रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में भी परिणाम के बाद मार्कशीट समेत परीक्षा परिणाम संबंधी अन्य कागजातों को तैयार करने के लिए औपचारिकताएं पूरी कराने की दिशा में कार्रवाई चल रही है।हर साल की तरह इस बार भी अंकपत्र, प्रमाण पत्र की गड़बड़ी दूर करने के लिए ग्रीवांस सेल का गठन भी किया जाना है। यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम से जुड़ी कोई भी घोषणा यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर की जाएगी।

UP Board Result 2022 : कैसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम?

🔵सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
🔵यहां होम पेज पर आपको 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।

🔵 इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण जैसे जन्मतिथि और रोल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
🔵इसके बाद आपका रिजल्ट सामने की स्क्रीन खुल जाएगा।
🔵अब इसके बाद आप अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *