धर्मेन्द्र कसौधन(बहुआयामी ब्यूरो यूपी):यूपी बोर्ड हाईस्कूल में कानपुर नगर के अनुभव इंटर कॉलेज के प्रिंस पटेल ने पहला स्थान प्राप्त किया। उन्हें 600 में से 586 अंक हासिल हुए।उनका कुल प्रतिशत 97.67 रहा। इसके अलावा कानपुर नगर के शिवाजी इंटर कॉलेज के किरण कुशवाहा को तीसरा स्थान हासिल हुआ। कानपुर नगर के शिवाजी इंटर कॉलेज की है पालक अवस्थी को पांचवां स्थान हासिल हुआ शिवजी इंटर कॉलेज की नैंसी वर्मा और प्रांशी द्विवेदी ने 9वीं और 10वीं रैंक हासिल की।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP Results) ने शनिवार को हाईस्कूल यानी 10वीं (UP Board Class 10th Results) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। हाईस्कूल में एक बार फिर कानपुर नगर का दबदबा देखने को मिला। टॉप-10 में शहर के 7 छात्र शामिल हैं। इस बार कुल 25 लाख 20 हजार 634 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 22 लाख 22 हजार 745 परीक्षार्थी पास हुए। एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 फ़ीसदी रहा, जबकि 91.69 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की।
हाईस्कूल में कानपुर नगर के अनुभव इंटर कॉलेज के प्रिंस पटेल ने पहला स्थान प्राप्त किया। उन्हें 600 में से 586 अंक हासिल हुए। उनका कुल प्रतिशत 97.67 रहा। इसके अलावा कानपुर नगर के शिवाजी इंटर कॉलेज के किरण कुशवाहा को संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल हुआ। कानपुर नगर के शिवाजी इंटर कॉलेज की है पलक अवस्थी को संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल हुआ। शिवजी इंटर कॉलेज की नैंसी वर्मा और प्रांशी द्विवेदी ने को पांचवीं रैंक हासिल की।इसके अलावा राज यादव और शिवा को आठवीं और नौवीं रैंक हासिल हुई।
अगर पिछले 5 सालों की बात करें तो कानपुर और प्रयागराज का दबदबा रहा है।इस बार भी यही देखने को मिला।टॉप 10 में 7 छात्र कानपुर नगर से ही है। इसके अलावा प्रयागराज, मुरादाबाद, सीतापुर और रायबरेली से छात्रों ने जगह बनाई।
आपको बता दें कि इस बार हाईस्कूल परीक्षा में 25 लाख 20 हजार 634 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 22 लाख 22 हजार 745 परीक्षार्थी पास हुए। इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है।लड़कों से लड़कियों का पासिंग परसेंट 6.22 अधिक रहा।
इंटरमीडिएट 12th की बात करें तो टॉप 10 में ये रहे टॉप 5 जिले और 5 फिसड्डी जिले..
टॉप 5 जिलों की सूची
बांदा 95.32%
हमीरपुर 93.01%
लखनऊ 92.16%
गाजियाबाद 92.12%
अमरोहा 91.95%
5 सबसे फिसड्डी जिले
बलिया 72.75
देवरिया 73.98
हाथरस – 76.67
जालौन 76%
अलीगढ़ 79.13%