सहसवान : 19 से 21 जून तक विश्व योग दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय योग शिविर का सामाजिक समरसता के साथ सामाजिक संगठनों व सर्व समाज के भाई- बहनों ने सहसवान में प्रमोद इंटर कॉलेज के प्रांगण में मिलकर योग शिविर में भाग लिया । योग शिविर का उद्घाटन उप जिलाधिकारी सहसवान महीपाल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । मंच का संचालन बाल कन्या सदस्य समिति बदायूं सविता मालपाणी ने किया । सहयोग शिक्षक यीशु मालपाणी ने योग व प्राणायाम कराएं व योग शिक्षक सामाजिक समरसता विभाग संयोजक बदायूं विभाग अतुल फौजी ने सिंहासन हास्य आसन व एक्यूप्रेशर आसन कराए और बताया योग तो हमारे देश में युग- युगांतर से चला आया है ।

लेकिन आज के युग में योग की समाज में पुनः जनजागृति योग गुरु बाबा रामदेव जी ने जगाई है और विश्व में 21 जून योग दिवस के रूप में सैकड़ों देशों में 1 दिन एक समय पर जो जनजागृति फैलाई है उसमें हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत बड़ा योगदान है और सर्व समाज से प्रार्थना है की योग शिविर में भाग लेकर अपने जीवन में योग उतारकर स्वस्थ और निरोगी बने । इससे हमारा समाज व युवा स्वस्थ व निरोगी बनेगा ।जिससे हमारा देश समृद्ध शाली शक्तिशाली बनेगा । शिविर में समग्र विकास सेवा श्रम व सामाजिक समरसता सेवा भारती ,भारत स्वाभिमान,पतंजलि योग समिति महिला पतंजलि योग समिति,गायत्री परिवार आदि सामाजिक संगठनों का विशेष सहयोग रहा व व्यक्तियों में प्रेम स्वरूप आचार्य जी,प्रकाश जौहरी अतुल फौजी,सविता मालपाणी, उषा जोहरी, उमा माहेश्वरी, दीपक माहेश्वरी,मनोज यादव, सुरजीत कौशिक, दिव्यांश कौशिक,रामअवतार कश्यप, संजीव पटवा, यीशु मालपाणी, नीतू , हर्षित माहेश्वरी,शिव विजय सिंह, व प्रमोद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामसहाय बिंद का विशेष सहयोग रहा । सर्व समाज से भाई बहनों ने बहुत बड़ी संख्या में योग शिविर में भाग लेकर योग सीखा ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *