अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदायूं की छात्रा कार्यकर्ताओं ने सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीण जीवन का प्रत्यक्ष अनुभव किया। छात्रा कार्य की प्रान्त सह प्रमुख। कु रुचि द्विवेदी के नेतृत्व में छात्राओं ने ग्रामीणों से मिल कर उनके जीवन – यापन, किसानों व मजदूरों की सामाजिक आर्थिक स्थिति का अध्ययन किया।
ग्राम मझियाँ, लखनपुर,रसूलपुर बिलहरी आदि गाँवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की जीवनशैली,लोकसंस्कृति रहन सहन खान पान आदि को निकट से देख कर अनुभव किया।
सामाजिक अनुभूति यात्रा में कुमारी पायल,एकता सक्सेना, दीक्षा सक्सेना,कोमल शर्मा आदि शामिल थीं।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)