बदायूं क्लब के किकेट मैच में ईशान मेंहदीरत्ता की आलराउन्ड प्रदर्शन ने टीम को दिलाई जीत, सुहावने मौसम में खेला इण्डिया अभियान के अन्तर्गत क्लब के सदस्यों के बीच हुये मैच में सभी ने लिया भरपूर आनंद, क्लब में प्रत्येक माह में होंगी खेलकूद की गतिविधियां। बदायूं क्लब, बदायूं द्वारा आयोजित किये गये चिकित्सक स्व. बाबूराम माहेश्वरी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट सदस्य किक्रेट मैच में सदस्यों ने जमकर आनंद लिया । मनोंरजन खेलों में महिलाओं ने खूब जोर अजमाइश भी की। खेलो इण्डिया अभियान के अन्तर्गत हल्की बूंदाबांदी के बीच सुहावने मौसम में सुबह 6.30 बजे आयोजित हुये किक्रेट मैच में कप्तान अक्षत रस्तोगी की टीम ए और कप्तान ज्योति मेंहदीरत्ता की टीम बी के बीच टॉस हुआ ।

टॉस जीतकर टीम बी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम बी बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट पर 79 रन बना सकी जिसमें बल्लेबाज गौरव रस्तोगी, डॉ. डी. के. सिंह, रचित गोयल का योगदान विशेष रहा। टीम ए की ओर से ईशान ने तीन और ईशू रस्तोगी, अक्षज रस्तोगी, क्षितिज शंखधार, ने ने दो विकेट लिये। 80 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ए ने यह लक्ष्य 12 ओवर में सात विकट खोकर प्राप्त कर लिया। मैच के हीरो ईशान मेंहदीरत्ता ने सर्वाधिक 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। नवीन शर्मा और ईशू ने अच्छा स्कोर किया। टीम बी की ओर से हर्षित सक्सेना ने सर्वाधिक दो विकट व एक रनआउट किया। चित्रांश, नितिन अग्रवाल, आदित्य, रुपिन्दर सिंह ने एक-एक विकट लिया। मैच के हीरो रहे ईशान मेंहदीरत्ता को मैन ऑफ द मैच, वैस्ट बॉलर ईशू रस्तोगी, वैस्ट फील्डर हर्षित सक्सेना एवं बैस्ट वैट्समैन गौरव रस्तोगी चुने गये। अम्पायर के रुप में डालचन्द्र मथुरिया, संतोष कुमार शर्मा एवं अक्षत दुआ उपस्थित रहे। सभी को मैच के उपरान्त उपाध्यक्ष डॉ. एस. के. गुप्ता द्वारा पुरुस्कृृत किया गया।

मैच खेलने वाले सदस्यों में विजयी टीम में अक्षत रस्तोगी, संजय रस्तोगी, मयूर गुप्ता, ईशान, आशीष सिंघल, क्षितिज शंखधार, नवीन शर्मा, दीपक सक्सेना, सार्थक, सुमित मिश्रा, डॉ. श्रीकान्त मिश्रा, आगम अशेष रहे जबकि उपविजेता टीम में ज्योति मेंहदीरत्ता, अक्षत अशेष, अनूप रस्तोगी, नितिन अग्रवाल, गौरव रस्तोगी, चित्रांश सक्सेना, रविन्द्र मोहन सक्सेना, मनीष सिंघल, डॉ. आदित्य हरी गुप्ता, डॉ. डी. के. सिंह, रचित गोयल, नितिन कुमार, कुलदीप रस्तोगी रहे। डॉ. एस. के. गुप्ता ने सभी खेलने वाले सदस्यों को बधाई देते हुये कहा, कि मन, मस्तिष्क एवं संस्कार के तालमेल के साथ शारीरिक गतिविधियों की आवश्यक्ता के ऐसे आयोजनों की जरुरत को आवश्यक बताया। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य शरद रस्तोगी, नरेश चन्द्र शंखधार, सुमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *