उझानी कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने एक घर खंगाल डाला। परिवार के मुखिया समेत अन्य सदस्य सोते रहे, जबकि चोर वहां रखे 50 हजार रुपए के अलावा जेवरात निकालकर ले गए। भुक्तभोगी के मुताबिक, चोर तकरीबन 8 से 9 लाख का माल ले गए हैं। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं तहरीर लेकर रख ली है।बसोमा गांव के रहने वाले जोरावर साहू किसान हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया, रात को वह घर की छत पर परिवार के साथ सो रहे थे। देर रात किसी वक्त चोर दीवार फांदकर घर में दाखिल हो गए। अलमारी में रखी सोने की 2 चेन, 4 अंगूठी, 2 जोड़ी झाले के अलावा चांदी की तगड़ी, 8 सिक्के, 3 जोड़ी पायजेब के अलावा बिछिया और 50 हजार कैश निकालकर ले गए।
सामान बिखरा पड़ा देख भुक्तभोगी को भनक लगी। रात 2 बजे लगी भनक भुक्तभोगी के मुताबिक, आधी रात को तकरीबन 2 बजे वह किसी काम से नीचे आए तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है। दरवाजा भी खुला हुआ था। शोर मचाने पर परिजनों समेत आसपास इलाके के लोग भी वहां आ पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद यूपी 112 की पीआरवी घटनास्थल का मुआयना करने जा पहुंची। दिन निकलने पर उझानी कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पास के ही एक खेत में जेवरात के खाली पर्स फेंक दिए। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)