आज दिनांक 30, 06, 2022 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण वाराणसी व,अपर,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी ग्रामीण के कुशल सर्वेक्षण में थाना जनसा पुलिस द्वारा थाना रोहनिया के मु 0 अ 0 स0 153 /2022 धारा 3(१) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्टसे संबंधित वांछित अभियुक्त बारिश पुत्र नत्थू को मुखबिर की सूचना पर बरहमपुर अंडर पास से गिरफ्तार किया गया पूछ ताछ,पर बताया कि मेरे पिता ने दूसरी शादी कर ली थी वह यहां की जमीन जाय जात बेच दिए तब से मैं अपने ससुर के यहां दिलावर गढ़ इन्हौना थाना शिवरतन गंज जनपद अमेठी में रहता हूं मेरे अस्थाई निवास अब वही का है थाना जनसा पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
बारिश पुत्र नत्थू निवासी दिलावर गढ़ इन्हौना थाना शिवरतन गंज जनपद अमेठी उम्र 28 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थाना प्रभारी जन्सा प्रेम नारायण विश्वकर्मा उप निरीक्षक अलगू यादव, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल देवेंद्र यादव, उप निरीक्षक दिनेश त्रिपाठी, कांस्टेबल चंद्रभानु, कांस्टेबल नवीन यादव थाना जन्सा वाराणसी ग्रामीण
*वाराणसी से ब्यूरो चीफ प्रियंका पटेल*