बरेली : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज तहसील आंवला सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 126 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, उप जिलाधिकारी आंवला नहने राम, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए लोगों की शिकायतों को एक एक कर सुना और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता आशा देवी ने बताया कि उनके पति की मृत्यु कुछ समय पहले हो गई थीं ।

उन्होंने पारिवारिक लाभ योजना में रजिस्ट्रेशन कराया था किन्तु अभी तक कोई लाभ नहीं मिला है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार आंवला को निर्देश दिए कि शीघ्र जांच कर पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्रार्थी को लाभ दिया जाए। एक अन्य शिकायतकर्ता कृष्णपाल निवासी नामदारगंज, तहसील आंवला ने बताया कि उनके पिता तथा भाई की मृत्यु फरवरी 2022 में हो गई थी। मार्च में विरासत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था किन्तु अभी तक विरासत प्रमाण पत्र नहीं बना है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार आंवला को निर्देश दिए कि जांच कर आख्या प्रस्तुत की जाए। एक अन्य शिकायतकर्ता अली पुत्र साबिर अली निवासी रामनगर ने बताया कि उनका बीपीएल कार्ड है, उनका मकान कच्चा बना हुआ था जो अब टूट गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में रजिस्ट्रेशन कराया था किन्तु अभी तक आवास नहीं मिला है। जिलाधिकारी ने बीडीओ आलमपुर जाफराबाद को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट : आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed