आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय,आई एम एस मैदान पर वरिष्ठ क्रिकेटर एवम वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पी पी आनंद मिश्र जी की तरफ से मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें आई एम ए लहुराबीर एवम आई एम एस बी एच यु के चिकित्सकों तथा एच डी एफ सी बैंक की टीम के बीच ,मैच 20 ओवर का हुआ चिकित्सक गण सर्वप्रथम बैटिंग करते हुए 127 का स्कोर किया तदुपरान्त बैंकर टीम ने 5 विकेट के नुकसान पे 18 ओवर में विजयी घोषित हुए चिकित्सको की टीम के कप्तान डॉ प्रशांत सहाय एवम बैंकर की टीम के कप्तान सर्किल हेड एच डी एफ सी बैंक मनीष टण्डन ने किया एवम कुशल नेतृत्व से बैंकर की टीम को विजयी बना। कार्यक्रम की अध्यक्षता एच डी एफ सी बैंक के सर्किल हेड मनीष टंडन पुरस्कार वितरण श्री पी पी आनंद मिश्रा जी ने किया कार्यक्रम का संचालन एच डी एफ सी बैंक के कलस्टर हेड श्री रोहित खन्ना एवम श्री दीपक झा जी व धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबंधक एच डी एफ सी ट्रॉमा सेन्टर श्वैभव त्रिपाठी ने किया।
वाराणसी से ब्यूरो चीफ प्रियंका पटेल