बदायूं : मंगलवार को बाल वन एवं युवा वन,फौजी पड़ाव( बारापत्थर )बरेली रोड बदायूं में जनपद के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रामकेश निषाद जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, जनपद के जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी अनुपम मिश्रा संयुक्त सचिव भारत सरकार, जनपद के वृक्षारोपण नोडल अधिकारी अभिषेक प्रकाश सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन,बदायूं जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0ओ0पी0सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा 75वें आजादी के अमृत महोत्सव पर “वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022“ महाअभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण किया गया।
वन महोत्सव के अवसर वृक्षारोपण के उपरान्त अवगत कराया गया कि वृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत ज़रूरी हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं । प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने हेतु जागरुक किया गया तथा वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये कहा गया तथा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)