बिसौली : सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर पालिका प्रशासन की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली में स्कूली बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर नजर आए। बच्चों ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने व थैलों का उपयोग करने के लिए जागरूक किया। तहसील परिसर से निकली जागरूकता रैली को एसडीएम ज्योति शर्मा ने रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक मनुष्य के अलावा जानवरों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद हानिकारक है। हम सभी को मिलकर इसके प्रयोग को आज से ही बंद करने की शपथ लेना चाहिए। ईओ नवनीत कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक को न कहने की सख्त जरूरत है। रैली में संविलित विद्यालय हर्रायपुर के बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारे लगाए। इस अवसर पर कुंवरसेन, राजीव कुमार, विकास बाबू, सत्यपाल आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालापाणी (बरेली मंडल)