बिसौली : विश्व के अनेक युवक युवतियों की रुचि भारतीय सनातन सँस्कृति की ओर तेजी से बढ़ रही है । इसी क्रम में कल दिल्ली केंट में परेड रोड स्थिति सेना के इंफनटरी मेस ग्राउंड में अमेरिका मूल की युवती कैट ने भारतीय मूल के आशीष अवस्थी के साथ भारतीय सनातन परंपरा के तहत अग्नि के सात फेरे लेकर विवाह रचाया । बरेली के ज्योतिष एवम वास्तु विद पं.हरिओम गौतम ने गायत्री एवं वैदिक पद्धति के समावेश से पाणिग्रहण की रश्मि पूरी कराई । कैट के पिता टॉम जर्सन ने हिंदू सँस्कृति के अनुसार पुत्री केट के हाथों पर हल्दी लगा कर कन्या दान किया । ज्येष्ठ भाई पीटर ने अग्नि में धान डालकर रश्मि पूरी की ।

इस विवाह की विशेष बात यह रही कि टॉम जर्सन का परिवार भारतीय परिधान में सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था । पण्डित हरिओम गौतम ने वर कन्या से सात बचन भरवाये और उनका अंग्रेजी में अनुवाद कर भारतीय सनातन परंपरा के मर्म को समझाया साथ ही केट को तुलसी की माला देकर गुरु मंत्र दिया । केट ने हिन्दू विवाह सँस्कृति को समझकर कहा कि गुरु जी सनातन इस दा वेस्ट,सनातन इज दा ग्रेट । अंत में केट के पिता पीटर ने सभी वर पक्ष के लोगो को भेंट देकर विवाह सम्पन्न कराया।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *