बिसौली : शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में वृक्षरोपण किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द के दिशा निर्देशन में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में कालेज के छात्र छात्राओं व शिक्षकों के सहयोग से पौधरोपण किया गया। रोपित किये गए पौधों में जामुन,नीम, एवं अशोक के प्रमुख हैं। इस मौके पर सभी ने वृक्षारोपण के बाद रोपित किये गए पौधों की देखभाल करने का भी संकल्प लिया। वृक्षारोपण के बाद कालेज के प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द ने आवाहन किया कि सभी अपने घर व आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाएं।
इस अवसर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा सहादत बख्श नीरज चौहान विप्लव भारती प्रवीण मिश्रा परवेज आलम अश्वनी शर्मा छात्र-छात्राओं में तान्या शर्मा,शिवानी शर्मा,शिवि शर्मा,भवना सिंह ,नाजनीन आदि रहे। वही सिद्व बाबा मंदिर परिसर में बिसौली विकास खण्ड की ब्लाक प्रमुख सरला दिवाकर ग्राम प्रधान धर्मवती सचिव जगवीर सिंह कोटेदार वीरू नेत्रपालसिंह आदि ने वृक्षारोपण किया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)