हरदोई…….हरपालपुर। रामगंगा नदी किनारे स्थित नंदना गांव में गुरुवार को बाढ़ से पूर्व की तैयारी के लिए ग्रामीणों को मॉकड्रिल कराया गया। इसमें ग्रामीणों को बाढ़ आने पर बचाव के तरीके एवं उससे निपटने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन कैसे करना है। इस बारे में जानकारी दी गई।मॉकड्रिल में अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने कहा कि नदियों के किनारे बसे गांव के ग्रामीणों को बाढ़ जैसी दैवीय आपदाओं से जूझना पड़ता है। उन्हें हर परिस्थिति में राहत और बचाव के लिए तैयार रहना चाहिए।मॉकड्रिल करके ग्रामीणों को दिखाया गया कि कैसे नाव पर सवार एक बालक व कुछ बकरियां नदी में डूब जाती हैं। बालक को रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत नदी से निकाल कर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
वहीं बकरियों का पशु चिकित्सा अधिकारी की ओर से इलाज कर सबकी जान बचा ली जाती है। इस दौरान एसडीएम सवायजपुर राकेश सिंह, तहसीलदार नारायण सिंह, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, बीडीओ सांडी मनवीर सिंह, एडीओ पंचायत रजनीकांत त्रिवेदी, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष वर्मा, प्रधान मंगल सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव समेत अन्य रहे।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला