हरदोई………सांडी। थाना क्षेत्र में कटरा-बिल्हौर मार्ग पर सखेड़ा गांव के पास मंगलवार की दोपहर पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर बैठी मां की गोद से उछलकर सड़क पर गिरे मासूम की पिकअप से कुचलकर मौत हो गई। मां गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा।मोहल्ला रायटोला निवासी रंजना (23) मंगलवार दोपहर देवर राजा के साथ बाइक से मायके मल्लावां के तेरिया गांव से लौट रही थीं। उनका चार माह का बेटा नितिन गोद मेें बैठा था।रास्ते में कटरा-बिल्हौर मार्ग पर सखेड़ा गांव के पास पीछे से आई पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बेटा उसकी गोद से उछलकर सड़क पर जा गिरा।
पिकअप के पहिए से कुचलकर नितिन की मौके पर मौत हो गई। रंजना गंभीर रूप से घायल हो गई। हेलमेट लगाए होने से उसका देवर बाल-बाल बच गया।
घटना के बाद भगाने का प्रयास कर रहे चालक को राहगीरों ने दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रंजना को सीएचसी भिजवाया। मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
एसओ सुनील कुमार ने बताया कि पिकअप को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला