हरदोई……..अभियान चलाकर लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए डीएम अविनाश कुमार ने जवाबदेही तय कर दी है। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारियों को पौधों के लिए पानी की व्यवस्था करने और उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।डीएम ने सभी कार्यालयाध्यक्षों, कार्यदायी संस्थाओं, सामाजिक वानिकी और खंड विकास अधिकारियों की ओर से वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में लगाए गए पौधों की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं।कहा कि पौधे रोपित किए जाने के साथ ही उनका पनपना भी आवश्यक है। पौधरोपण का उद्देश्य तभी पूरा होगा। वर्षा न होने की वजह से पौधे सूख रहे हैं। इन्हें बचाने के लिए पानी देने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में रोपित पौधों को पानी देने और उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की होगी।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला