आपको बताते चलें कि अजीतमल क्षेत्र के कस्बा अत्सू चौकी में सन 2012 में सोलर लाइट चेयर मैन डॉक्टर राम कुमार के द्वारा लगवाई गई थी जिससे रात्रि में आने जाने वाले फरियादियों और पुलिस प्रशासन को परेशानी ना हो।जबकिनगर पंचायत अटसू में बर्तमान चैयरमेन के कोटे में30सोलर लाइटआयी है। यह जानकारी सभासद नीतिका सक्सेना कृपाल सिंह टिंकू 14लाइट सभासदो को दी गई।बाकि लाइट कहा लगेगी। इस संबंध में EO से बात करने पर बताया कि सोलर लाइटें नगर पंचायत को बेस उपलब्ध कराई गई थी जिसमें 14 सभासदों को दी गई है सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई एस आई देवेन्द्र प्रसाद ने बताया है कि कई महीनों से सोलर लाइट खराब है रात्रि में बहुत दिक्कत होती है।
रिपोर्टर रजनीश कुमार