सहसवान : नगर में तेज बारिश होने के कारण मोहल्ला रानी सती अकबराबाद में अंडर ग्राउंड केबिल में करंट दौड़ जाने से दो बेलों की मौत हो गई। रेत भरकर ला रहा रामचंद्र, पुत्र कुंदनलाल निवासी अकबराबाद मोहल्ले से होकर अपनी गली में गुजर ही रहा था तभी अचानक अंडर ग्राउंड की खुली लाइन पर बेल का पैर पड़ गया । जिसको लेकर पूरे डनलप पर करंट दौड़ गया । जिसमें चला रहा युवक भी करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया । वह डनलप से कूद कर भाग गया जिसको लेकर पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई लेकिन वही करंट की चपेट में आ जाने से दोनों बेलों ने घटनास्थल पर ही तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)