क्षत्रिय महासभा बदायूं के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व महासभा का एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जिलाधिकारी बदायूं की अनुपलब्धता में प्रभारी अधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि बदायू जनपद में सम्राट अनंगपाल तोमर के वंशज एवम् आस्था रखने वाले लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं, किंतु उनका जनपद में कोइ भी स्मारक नहीं है। आज हमने मुख्यमंत्री जी को मांगपत्र प्रेषित कर कस्बा उझानी में मुख्य चौराहे पर क्षत्रिय सम्राट अनंगपाल तोमर की विशाल व भव्य प्रतिमा स्थापित कराए जाने की मांग की है। मांगपत्र विधायक बिल्सी एवम् भारतीय जनता पार्टी बदायूं के जिला अध्यक्ष को भी सौंपा जाएगा।

इस अवसर पर धनपाल सिंह, डॉ सुशील कुमार सिंह, राकेश सिंह, विजय रतन सिंह, रतन वीर सिंह, अखिलेश चौहान, दिनेश सिंह एडवोकेट, महीपाल सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed