बदायूँ : मिथलेश अग्रवाल, सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जनपद में जिला कारागार के महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। जिसमें महिला बैरक की महिलाओं के साथ बात-चीत कर उनका हाल चाल लिया गया। सदस्य ने जिला कारागार की साफ सफाई की व्यवस्था, उपचार को देख कर प्रशंसा व्यक्त की गई तथा इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य मिथलेश अग्रवाल द्वारा जिले के पीडब्लूडी निरीक्षण भवन में पहुंचकर महिला उत्पीड़न के सम्बध में 07 शिकायतों की सुनवाई की गयी जिसमें शिकायत से सम्बंधित अधिकारियों को समय से निस्तारण के निर्देश दिये गये तथा उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा आवेदकों की सुविधा की दृष्टि से जिला स्तर पर महिला उत्पीडन के मामलों हेतु जनसुनवाई की व्यवस्था की गयी है, जिससे जिलेभर की महिलाओं को न्याय मिल सके।
इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मो0 साजिद, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, जिला सूचना अधिकारी बाबूराम, महिला थाना अध्यक्ष रेनू ंसिंह, प्रभारी डी0सी0आर0बी0 सुरेन्द्र कुमार सागर, संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, महिला कल्याण अधिकारी ऋचा गुप्ता, जिला समन्वयक छवि वैश्य व रुचि पटेल, कनिष्ठ सहायक राजकुमार, दुर्गेश कुमार, वरिष्ठ सहायक, हरिओम मिश्रा व संतोष कुमार सक्सेना पैनल लॉयर, उपस्थित रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)