कानपुर देहात-
State Forest Research Institute of Kanpur: कानपुर में एक ऐसी बगिया है, जिस पर लगे फूल और पौधे गंगा-जमुनी तहजीब को महका रहे हैं. दरअसल राज्य वन अनुसंधान संस्थान के परिसर में फूलों और पौधों की अलग ही दुनिया बसाई गई है. इस बगिया में खास बात यह है कि यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्मों से जुड़े गुरुओं पर आधारित 9 वाटिकाएं स्थापित की गई हैं. इस बगिया में सभी धर्मों के प्रचलित पौधों और फूलों को लगाया गया है. राज्य वन अनुसंधान संस्थान के निदेशक के थामस का कहना है इन पौधों को अपनी आवश्यकता के अनुसार घरों के गमलों में भी लगाया जा सकता है. इसके लिए संस्थान सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोला जाता है. इस दौरान कोई भी जाकर संस्थान के विशेषज्ञों से जानकारी ले सकता है