अजीतमल। बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने विकासखंड अजीतमल के अमावता और मलगवा मंदिर के प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। जहां पर प्राथमिक विद्यालय अजीतमल में 4 शिक्षक नियुक्त हैं जिसमें से एक शिक्षक छुट्टी पर व एक अनुपस्थित मिले, विद्यालय में कुल छात्र छात्राओं की संख्या 88 है जिसमें 28 लड़के और 60 लड़कियां हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान 45 बच्चे उपस्थित मिले, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों का मौखिक परीक्षण किया और जनरल नॉलेज के क्वेश्चन पूछे जिसमें बच्चों ने लगभग सत प्रतिशत उत्तर दिए इस विद्यालय में दो महिला शिक्षक मनीषा वर्मा इंचार्ज प्रधानाचार्य और विनोदिनी यादव शिक्षामित्र मौजूद मिली जबकि अर्चना सेगर छुट्टी पर थी और संतोष कुमार दुबे अनुपस्थित मिले सुरेंद्र सिंह अतिरिक्त कर्मी व सोनम कुमारी और जागेश्वरी देवी रसोईदार मौजूद मिले, वही सुरेंद्र सिंह अतिरिक्त कर्मी का मानदेय 8 माह से नहीं आया है जिसको ₹400 प्रतिमाह दिया जाता है,जबकि मलगवा मंदिर में भी एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। ग्राम अमावता का परिवेश जलमग्न मिला जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने डीपीआरओ शिव शंकर सिंह से बात करने की बात कही जिससे प्राथमिक विद्यालय अमावता में जलभराव की समस्या का निस्तारण हो सके।