बदायूँ : कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां चाक-चौबंद की हुई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही अधिकारी भी सुरक्षा इंतजामों का जायजा निरन्तर ले रहे हैं। सोमवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ.पी. सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डीएम-एसएसपी ने जिले के सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को कांवड़ यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। कांवड़ियों की सुरक्षा को कड़े इंतजाम रखने को कहा गया है। उन्होंने कांवड़ यात्रा रूट का निरीक्षण करने के साथ ही कांवड़ियों से बातचीत की। जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी का कड़ाई से पालन करें।
सावन के दूसरे सोमवार को बड़ी तादाद में शिव भक्तों ने बड़ी संख्या में कावड़ यात्रा में जल लेने गंगा घाट पर पहुंचे। रास्ते में शिव भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए इसके लिए डीएम व एसएसपी ने बाइपास पहुंच कर कावड़ यात्रा रूट का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कावड़ियों को कहीं भी समस्या उत्पन्न ना होने पाए इसके लिए चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगवाएं एवं रास्तों में उनके बैठने के लिए व्यवस्था की जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि डिवाइडर के बीच मजबूत बैरिकेडिंग कराएं जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके एवं डिवाइडर पर जहां घास ने झाड़ियों का रूप ले लिया है उसकी सफाई कराई जाए। डीएम एसएसपी ने कांवरियों से उनकी यात्रा के बारे में जानकारी करते हुए उनको फल भी वितरित किए। डीएम एसएसपी ने कहा कि बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना है कि सभी शिव भक्तों की कामना पूरी करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज एवं सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश सिंह तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)