कानपुर देहात- राजपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ख्वाजाफूल में 3 घंटे की हुई बारिश से घर में पानी भर गया। जिससे सुबह से बैठे परिवार के लोग चारपाई से नीचे नहीं उतर पाए ।ना ही एक रोटी का टुकड़ा मोह पर गया। जिससे परिवार के लोग इधर-उधर बैठकर भगवान से विनती कर रहे हैं। जबकि बारिश अभी दो-तीन दिन से शुरू हुई है।आगे क्या हाल होगा। अनीता देवी ने बताया है कि हर वर्ष की भांति बरसात में यही हाल होता है की 3- 3 दिन खाना तक नसीब नहीं होता है !जब लगातार बारिश होती है! महिला ने बताया है कि मेरे 4 बच्चियां और एक लड़का है। अपनी मजदूरी कर गुजर बसर कर रहे हैं ।जबकि मेरे पति रोजगार सेवक है।और प्रधान और अधिकारियों के द्वारा कोई सरकारी आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई ।अगर आवास मिल जाए तो कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।