चित्रकूट:आकाशीय बिजली गिरने से हुई 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत एक व्यक्ति हुआ घायल घायल व्यक्ति को ले जाया गया 100 डायल की मदद से जवा स्वास्थ्य केंद्र। ग्राम सेमरा में मचा कोहराम। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मऊ चित्रकूट मऊ तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरा थाना बरगढ़ रीवा मध्य प्रदेश में शाम को लोकेश्वर नाथ के मंदिर में पूजा कर रहे दो लोगों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया मिली जानकारी के अनुसार गणेश प्रसाद द्विवेदी और सत्य प्रकाश द्विवेदी जल चढ़ाकर अगरबत्ती जला रहे थे अभी मंदिर में गुंबज में लपक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसमें गणेश प्रसाद द्विवेदी पिता ईश प्रकाश द्विवेदी उम्र 42 वर्ष ग्राम सिमरा थाना बरगढ़ जिला चित्रकूट की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूसरे व्यक्ति सत्यप्रकाश द्विवेदी पिता सूर्यप्रकाश द्विवेदी उम्र 38वर्ष ग्राम घटेहा थाना जनेह जिला रीवा गंभीर रूप से घायल हो गया घायल व्यक्ति को 100 डायल की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जवा मध्यप्रदेश ले जाया गया इसमें जब घायल व्यक्ति सत्यप्रकाश द्विवेदी को होश आया तब उसने अपने साथ हुई घटना का हाल बयां किया घायल व्यक्ति को अतरैला थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल व पटेहरा चौकी प्रभारी संतोष पांडे की मौजूदगी में हंड्रेड डायल के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जवाब भिजवा दिया गया । साथ ही बताया गया कि मृतक के पत्नी का नाम लक्ष्मी देवी है। मृतक के 2 लड़की और एक लड़का है।
चित्रकूट से शारदा भारतीय की रिपोर्ट