जिलाधिकारी ने विद्युत कार्यालय में साफ सफाई व पत्रावलियों का रख रखाव सही न मिलने पर जताई नाराजगी, सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त करने के दिये निर्देशकानपुर देहात 28 जुलाई 2022जिलाधिकारी नेहा जैन ने कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड रनियां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पुराने अभिलेख काफी अस्त-व्यस्त स्थिति में रखे पाये गये, जिन पर काफी धूल व जाला लगा पाया गया, इनको देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि काफी लम्बे अरसे से इनकी साफ-सफाई नहीं की गयी है। वहीं अवर अभियन्ता कार्यालय कक्ष के निरीक्षण में पुराने अभिलेख इत्यादि अत्यन्त अव्यवस्थित ढंग से रखे मिले एवं साफ सफाई नहीं मिली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय की साफ-सफाई तथा पुराने एवं निष्प्रयोज्य अभिलेखों के नष्टीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड रनियां को आदेशित किया कि कार्यालय की विधिवत् साफ-सफाई सुनिश्चित करायें तथा निष्प्रयोज्य अभिलेखों के नष्टीकरण तथा उपयोगी अभिलेखों के सुव्यवस्थित ढंग से रख-रखाव की कार्यवाही सुनिश्चित करें। वहीं जिलाधिकारी ने शिकायत रजिस्टर, विद्युत बिल जमा कक्ष, विद्युत फीडर आदि का निरीक्षण किया, उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो समय विद्युत देने का निर्धारित है उसी रोस्टर के अनुसार विद्युत की सप्लाई की जाये, उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना जाये तथा उन्हें अनावश्यक परेशान न किया जाये।तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग केन्द्र, रनियां कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत ओडीओपी के अन्तर्गत कार्यालय में रखे प्रोडक्ट का अवलोकन किया तथा और सुव्यवस्थति ढं़ग से प्रदर्शन करने हेतु उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह को निर्देशित किया, कार्यालय साफ सुथरा पाया गया जिसकी जिलाधिकारी ने प्रसंसा की, वहीं उपायुक्त उद्योग ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सावित्री इण्डस्ट्रीज इकाई का निरीक्षण किया जहां पर ओडीओपी के तहत स्टील के वर्तनों का निर्माण कार्य चलता पाया, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मानक के तहत सम्पूर्ण कार्य किया जाये, श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण अवश्य कराया जाये तथा उनको कोविड टीकाकरण की सभी डोज लगायी जाये, उनके सुरक्षा हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जाये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने वही नवनिर्मित पार्क का भ्रमण कर पार्क में ओपेन जिम की समस्त व्यवस्थाऐं पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर अधिकरीगण व उद्यमी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *