हरदोई……… माधौगंज……. एचसीएल फाउंडेशन एवं
सेवामोब की संयुक्त स्वास्थ्य टीम ने विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधवगंज हरदोई पर किया कार्यक्रम का उद्देश्य हेपेटाइटिस के लक्षणों से ग्रसित मरीजों की जांच चिकित्सीय परामर्श एवं नियमित उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया साथ ही इससे बचने के उपाय एवं शुरुआती लक्षणों की पहचान कर नियमित रूप से इलाज कराने की सलाह दी गई आए हुए स्वास्थ्य संबंधित मरीजों का भी उपचार आवश्यकता अनुसार किया गया जांच एवं दवा का निशुल्क वितरण हुआ इस अवसर पर संस्था के अनुभवी एवं प्रशिक्षित डॉक्टर हरिपाल कुशवाहा लैब टेक्नीशियन अभिषेक यादव स्टाफ नर्स शालू रानी एवं एमपीडब्ल्यू विजय सिंह यादव की टीम ने आए हुए 92 मरीजों को देखा गया एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी कहां की नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच कराना चाहिए
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला ब्यूरो हरदोई