बिसौली : मदनलाल इंटर कालेज के हाल में विकास क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का शैक्षिक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने आय आधारित छात्रवृति परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं व अध्यापकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मधुकर उपाध्याय एवं मंत्री अनुज शर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके अलावा शिक्षक संघ द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को तिरंगे झंडे भेंट किए गए।

आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संविलियन विद्यालय हर्रायपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर कला, संविलियन विद्यालय करनपुर, संविलियन विद्यालय बिसौली, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिचौली, उच्च प्राथमिक विद्यालय सैंडोली, उच्च प्राथमिक विद्यालय भटपुरा आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने विद्यालयों में शैक्षिक उन्नयन हेतु विस्तृत रूप से दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण एवं भौतिक वातावरण को सुंदर बनाने पर जोर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी सतीश चंद्र मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक मंत्री अनुज कुमार शर्मा ने किया।

इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष मधुकर उपाध्याय, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कुंवरसेन, एआरपी प्रभाकर सक्सेना, सर्वेश कुमार, लेखराज, संध्या मौर्य, शशिबाला, साहू सावेन्द्र गुप्ता, महेंद्र पाल शर्मा, अशोक कुमार सिंह, अजीत सिंह, सचिन शर्मा, अमित शर्मा, हरिश्चंद्र, हरीश चंद्र शर्मा, महावीर सिंह, नौशाद अली, शोभा रानी, प्रतिभा अग्रवाल, चंचल उपाध्याय, रश्मि गुप्ता, माधव, उमेश कोली, ओमेंद्र, अवनीत सक्सेना, तेजेन्द्र, सुधीर शर्मा, तरंग सक्सेना, हेमेंद्र गौतम आदि उपस्थित रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *