बिसौली : इस बार किसानों को डीएपी सहित उर्वरकों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इफको किसान सेवा केन्द्र आदि पर डीएपी की समुचित व्यवस्था कर ली गई है। वृहस्पतिवार को इफको किसान सेवा केन्द्र पर इंचार्ज धर्मेन्द्र यादव व पश्चिमी साधन सहकारी समिति के सचिव सतीश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर खाद वितरण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस बार किसानों को खाद संकट का सामना नहीं करने दिया जाएगा। इफको किसान सेवा केन्द्र के इंचार्ज धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि केन्द्र पर डीएपी के 2035, यूरिया 675, एनपीके 1941 कट्टे व यूरिया नैनो की 1694 बोतल उपलब्ध हैं। जैसे जैसे मांग बढ़ती जाएगी उपलब्धता और बढ़ा दी जाएगी।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *