बदायूँ : 03 अगस्त। बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपमाला गोयल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बदायूँ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर शुभारम्भ किया गया।
विटामिन ए की 09 खुराके दी जाती है जो शरीर को रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, रतौंधी व अन्य नेत्र रोगों से बचाव एवं उपचार, कुपोषण से बचाव साथ ही साथ बच्चे का सम्पूर्ण टीकाकरण जानलेवा बीमारियों से बचाता है ।
जैसे टीबी, पोलियो, हिपेटाइटिस बी, डायरिया, डिपथीरिया, काली खांसी, टिटनेस, निमोनिया, मीजिल्स आदि। कार्यक्रम के शुभारम्भ के समय डा० सनोज मिश्रा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० असलम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ० शोभा अग्रवाल वरिष्ठ महिला चिकित्सक, सुधा देवी जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, डॉ० कौशल गुप्ता एपिडेमियोलाजिस्ट, उमेश अर्बन कोर्डिनेटर, अरविंद क्वालिटी मैनेजर, एसएनसीयू स्टाफ लेबर रूम का स्टाफ आदि उपस्थित हुए।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)