सहसवान : डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में आज आनलाइन व आफलाइन पोस्टर, स्लोगन,लेखन व सैल्फी विद तिरंगा कार्यक्रम प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी के निर्देशन में रखा गया । जिसमें छात्राओं व छात्रों ने जमकर हिस्सा लिया। चीफ प्रॉक्टर व एन एस एस प्रभारी डॉ मुकेश राघव, दिव्यांश सक्सेना ,भूपेंद्र माहेश्वरी निर्णायक मंडल में रहे निर्णय कल घोषित किया जाएगा।श्री विनोद यादव, वैभव तोमर,ज्ञानेंद्र कश्यप,सत्यपाल राव कु तृप्ति सक्सेना ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की कि सभी में देशभक्ति की भावना होनी ही चाहिए।

पोस्टर में कु अनुष्का शर्मा,अनम बी व उन्जिला के पोस्टर सराहे गये वहीं स्लोगन लेखन में अनुष्का, पुष्कल, मौहम्मद अमान सिद्दीकी के तथा निबंध में अनुष्का शर्मा का निबंध उत्तम रहा । सैल्फी प्रविष्टियों में अनुष्का, मौहम्मद शबाब प्रीति यादव ,कंचन, ज्योति, निखिल, वासिफ,इमरत अली, ब्रजपाल, गोपीचंद,मुकीस खान आदि ने आनलाइन तथा माहीन ,शोएबा, उन्जिला,अनम,जोया, सादिया आदि ने आफलाइन नवीन सैल्फी प्वाइंट पर सैल्फी लीं। सैल्फी प्वाइंट पत्तों व पुष्पों व फ्लैग से प्रवक्ता तृप्ति सक्सेना ने निर्मित किया। जिसमें शिक्षक वर्ग ने तिरंगा विद सैल्फी के माध्यम से देशभक्ति के साथ साथ पर्यावरण व प्रकृति प्रेम का संदेश दिया ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *