जनपद औरैया के ब्लॉक भाग्यनगर क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम अपर प्राइमरी स्कूल मुढ़ी कंपोजिट में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कर वीर सपूतों को याद किया गया जहां छात्र छात्राओं रंगारंग कार्यक्रम के साथ लोगों का मन मोह लिया एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कविताएं व के नाटक देख कर शिक्षक भी मंत्रमुग्ध हो गए। एवं स्कूल में कुछ दिन पहले राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में विद्यालय की छात्रा कुमारी रचना ने 147 अंक प्राप्त कर 15 स्थान प्राप्त किया जिसके लिए आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उसको टीचर व ग्राम प्रधान द्वारा सम्मानित किया गया ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि गांव की बेटी ने जिले में 15 स्थान पाकर गांव का नाम रोशन किया है जिसके लिए हम सभी गांव वाले उसकी मेहनत पर फक्र करते हैं और उसके लिए पढ़ाई लिखाई का खर्चा उठाने के लिए हम सदैव तैयार रहेंगे।


जिले में मुढ़ी गांव में इंग्लिश मीडियम स्कूल का नाम रोशन इस तरह हो रहा है कि दूर-दूर से बच्चे एडमिशन कराने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। और अभिभावकों के द्वारा भी स्कूल की बड़प्पन की जा रही है जहां पर शिक्षक व शिक्षिकाएं अच्छी शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं का ख्याल रखने हेतु विद्यालय की साफ सफाई का भी खासा ध्यान रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। इस नेक काम में ग्राम प्रधान की अहम भूमिका निभाई गई। जहां ग्राम के श्री अवध बिहारी तिवारी ने पुस्तकालय में पुस्तकें दान की और 2100/- पुस्तकालय उत्थान के लिए विद्यालय को प्रदान किए। इनकी बच्चों के प्रति अच्छी सोच के लिए विद्यालय परिषद ने इनका सम्मान किया। एवं विद्यालय में संभ्रांत लोगों ने बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम की तारीफ की वह बच्चों को कुछ अभाव को वाह शिक्षकों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर इंग्लिश मीडियम अपर प्राइमरी स्कूल मुढ़ी कंपोजिट के प्रधानाध्यापक बीएन राठौर एवं सहायक अध्यापक रंजना शुक्ला, अंजलि तिवारी, शिखा, राहुल तिवारी, कौस्तुभरंजन, उत्तम पोरवाल, विप्लवी गौतम, संदीप कुमार, अंकित कुमार, राधिका शर्मा, योगेंद्र सिंह, शिक्षक सहित ग्राम प्रधान श्रीमती स्नेह लता व प्रधान पति गिरेंद्र सिंह, अनुराग दीक्षित, कोमल भदौरिया, कपिल पोरवाल, सचिन पोरवाल, सुरेंद्र मिश्रा, प्रेमचंद्र झा, सुल्तान अली एसएमसी अध्यक्ष, हरिशंकर शर्मा, दशरथ डीडीसी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *