औरैया – अजीतमल कस्बा अटसू नगर में 16 अगस्त को अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई के जन्मोत्सव पर विशाल एवं भव्य तिरंगा यात्रा निकाल कर वीरांगना पुत्री की कुरवानियों को याद किया गया। जिसमें वीरांगना अवंती बाई लोधी फाउंडेशन के हजारों संख्या में लोगों ने बैंड बाजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ बल्लापुर से लेकर अटसू के गंगा उत्सव गार्डन में एक विशाल जनसभा को आयोजित किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका सामिल हुये संगठन के पदाधिकारियों की रही।
कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शंकर राजपूत ने वीरांगना अवंतीबाई की वीर गाथा को सभी लोगों के सामने प्रकट किया और उनकी कुरवानियो को याद करते हुए युवाओं को एक प्रेरणा दी हमारा समाज आज भी वीर सपूतों व वीररांगनाओं से भरा पड़ा है। आज हमारे देश को ऐसे ही वीर सपूतों एवं वीरांगनाओं की जरूरत है।
जो की हर समाज को आगे बड़ा सके और अपने हकों की लड़ाई लड़ सकें। ऐसे लोगों की समाज में अभी भी बहुत जरूरत है। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बकताब्यों में दोहराते हुए बताया की इस फाउंडेशन को श्याम सिंह राजपूत के द्वारा ढाई बीघा जमीन वीरांगना फाउंडेशन को समर्पित की गई हैं। इस के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी वाणी को व्राम देते हुए आए हुए सभी लोगों का आभार जताया। इस अवसर वीरांगना फाउंडेशन के पदाधिकारी प्रदेश महासचिव शरद कान्त राजपूत, प्रदेश संगठन मंत्री छोटेलाल सिंह राजपूत, शैलेंद्र कुमार राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष,
उमाशंकर राजपूत जिला संरक्षक, माधव सिंह राजपूत, राजेंद्र सिंह राजपूत, श्री राम, मोहन लाल, डॉ रामआसरे, संदीप कुमार, मोहित कुमार, अजय बाबू, श्याम नारायण, ओम प्रकाश, आसाराम राजपूत, आसाराम( कक्कू) झाब्बू सिंह सभासद, राकेश (सभासद पूर्व) संजीव कुमार सभासद, मनीष राजपूत, जगत सिंह राजपूत, शिवेन्द राजपूत ,उत्तम सिंह राजपूत, डॉ अवनीश राजपूत, नंदराम राजपूत , प्रबल प्रताप सिंह राजपूत ,सुभाष डॉक्टर राजपूत, पवन राजपूत ,अरविंद राजपूत, नवीन राजपूत, संतोष कुमार नेताजी, हनुमंत सिंह, गिरीश राजपूत, बीपी सिंह प्रधान, कृष्ण कुमार उर्फ टिल्लू सिंह राजपूत, महावीर राजपूत ,रामलाल राजपूत, हिमांशु राजपूत, ओम जी राजपूत, गोविंद डीलर , तुलाराम, आदित्य कुमार, अरविंद कुमार, रजनीश कुमार, अवनीश कुमार, कल्याण सिंह, संग्राम सिंह राजपूत व महिला पदाधिकारी मनु राजपूत, मनोरमा व मिथलेश राजपूत आदि लोग ने पत्रकारों को वीरांगना अवंतीबाई का चित्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित पत्रकार रामजी पोरवाल, गुरदीप सिंह, पंकज सिंह राणावत, सौरभ सिंह, प्रदीप राजपूत, रजनीश राजपूत, सहित पत्रकार बंधुओं ने वीरांगना फाउंडेशन के संरक्षक व पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
रिपोर्रटर – रजनीश कुमार