औरैया-अजीतमल क्षेत्र के गांव कुल्हुरुआ में आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल रहे स्व कल्याण सिंह की पुण्य स्मृति को भाजपाइयों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर यादगार के रूप में मनाते हुए उनके जीवनकाल के विशेष कार्यों को याद करते हुए नम आंखों से श्रदान्जलि देते हुए याद किया गया।इस अवसर पर अमर सिंह राजपूत ने कहा कि पहले जमीन से मेहनत करके लोग नेता बनते थे, उन्होंने शिक्षा विभाग में नकल विरोधी अध्यादेश व राम जन्म भूमि के लिए कठोर निर्णय लिए।
आसाराम कक्कू पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर पर आज समाज सेवी लोगों के नेतृत्व में एक गोष्ठी सभा का आयोजन कर पुष्प अर्जित सभी आये हुए लोगों ने उनके जीवन कृत्य के साथ मुख्यमंत्री काल अद्वितीय साहस का याद करते कहा कि साफ सुथरी छवि को याद किया । कल्याण सिंह का जन्म 5 जनवरी 1932 मे होकर 21अगस्त 2021 को देहावसान हो गया था।पच्चासी वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने राजनीति व समाज सेवा की।इस मौके पर आसाराम (कक्कू), अमर सिंह राजपूत ,अवनीश राजपूत,सहदेव राजपूत, केशव सिंह राजपूत , प्रेम शंकर राजपूत, सुनील राजपूत, जितेंद्र राजपूत, आदित्य राजपूत इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर – रजनीश कुमार