अछल्दा/औरैया।
ग्राम पंचायत लहटोरिया अछल्दा जनपद औरैया के निवासी *लौहपुरुष से सम्मानित रविन्द्र कुमार पुत्र श्री संतराम दोहरे का चयन बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर) के द्वारा आयोजित कार्यक्रम *विश्व का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मलेन के लिए हुआ*
बुलंदी संस्था आगामी 21 अगस्त 2022 से 2 सितम्बर 2022 तक विश्व का सबसे बड़ा कवि सम्मलेन आयोजित करने जा रही है, जिसकी सम्पूर्ण तैयारी भी कर ली गयी है. इस वर्चुअल कार्यक्रम में भारत सहित नेपाल, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, रूस, न्यूजीलेंड, सिंगापुर, मरिसस, दुबई, सऊदी अरब, ओमान, म्यांमार के सहित ही विश्व के 35 देशों के हिंदी भाषीय साहित्यकार सम्मिलित होंगे
यह कार्यक्रम 300 घंटो तक अनवरत चलेगा, इस अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मलेन का सीधा प्रसारण हिंदुस्तान में बुलंदी के यूट्यूब चैंनल के साथ साथ हिंदी टाइम्स मिडिया कनाडा द्वारा अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलेंड, एवं ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जायेगा
यह कवि सम्मलेन इंडिया विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया जायेगा. बताते चले कि विगत वर्ष भी बुलंदी संस्था ने 207 घंटे का विश्व रिकॉर्ड बनाया था इस वर्ष संस्था अपना ही रिकार्ड तोड़ रही है.
संस्था द्वारा रविन्द्र कुमार को संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी एवं संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा लिखित निमंत्रण / आमंत्रित पत्र प्राप्त हुआ है संस्था द्वारा बताया गया कि विश्व से करीब 1275 कलमकार इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे है कार्यक्रम प्रसारण के लिए दिल्ली प्रयागराज और रूद्र प्रयाग नगर टेक्निकल हेड ऑफिस बनाये गए है
और संस्था द्वारा बताया गया की 22 अगस्त 2022 को सुबह 04 बजे से 08 बजे के मध्य रविन्द्र कुमार औरैया उत्तर प्रदेश एवं भारत की संस्कृति और भाषा व साहित्य को विश्व पटल के मंच पर रखेंगे इस कामयाबी के लिए रविन्द्र कुमार अपने माता पिता, गुरुजनों, और प्रेरणादायी शुभचिंतक मित्रों को श्रेय देना चाहते है और वह कहते है कि आप आशीम आशीर्वाद और स्नेह से ही यह सब संभव हो पा रहा है.
आपको बता दें रविन्द्र कुमार इस कार्यक्रम में नवी मुम्बई से शामिल होकर वेश्विक स्तर पर अपनी जनपद औरैया एवं पुरे उत्तर प्रदेश एवं हिंदुस्तान का नाम रोशन करेंगे
रविन्द्र कुमार कुमार का जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ पिता श्री संतराम जी आज भी पेशे से मजदूर है और रविंद्र कुमार भारतीय नौसेना गोड़ीवाड़ा में असैनिक पद पर कार्यरत है और अपनी हिंदी साहित्य में भी रूचि रखते है और यही नही सामाजिक कार्यों के लिए आयरन मैन ऑफ इंडिया ( भारत का लौहपुरुष) से भी 2021 में इन्हे नवाजा जा चुका है
अब तक विशाखापट्नम आकाशवाणी केंद्र व कई उच्च स्तरीय कवि सम्मलेन में प्रतिभाग किया और 500 से ज्यादा कविताएं लिख चुके है रविन्द्र कुमार की कविताए कई अखबारों, पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है
यह खबर विश्व रिकार्ड अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मलेन में शामिल और चयन होने की सुनकर क्षेत्र व जनपद प्रदेश व देश में खुशी का माहौल है और बधाई देने का दौर शुरू है, सर्व श्री उमेश कुमार, प्रमोद कुमार निराला, प्रवीन कुमार गौतम, प्रतुधुमन पोरवाल, सौरभ शाक्य, संदीप कुमार, विकास कुमार, पंकज राणावत, समीर कुमार दोहरे, रंजीत सिंह, जितेंद्र कुमार दोहरे, राजा तिवारी,भूपेंद्र प्रजापति, सुबोध कुमार, जय सिंह, एम बी पांडा, टी एम पासी, श्रीवत्स कुमार, रितेश मेटे, प्रदीप गाँधी, अजीत भास्करण, जे पी कदडियन, प्रदीप यादव, गंगाराम अम्बेडकर, राजेश सिंह गौतम मुकेश यादव,संतोष यादव, सत्यनारायण, धीर सिंह कठेरिया, राजवीर यादव, राजकुमार फौजी, जगदीश यादव, विश्राम सिंह, नरेश सिंह, रणवीर सिंह, अभय कुमार, महेन्द्र वर्मा, प्रिया यादव, आशुतोष सिंह, भूपेंद्र कुमार नीरज, सौरभ यादव कट्टर, सोमपाल गौतम. कुलदीप यादव, प्रदीप पंचम, कवि अवनीश त्रिपाठी, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार इत्यादि सेकड़ो शुभचिंतक बधाई देने वालों की लगातार सोसल मिडिया फेसबुक, व्हाट्सप्प, एस एम एस और कॉल के माध्यम से कड़ी जुडी है रविन्द्र कुमार ने सभी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया और आप सभी साथियों का आशीर्वाद, स्नेह और दुलार सदैव बना रहे एवं कार्यक्रम का बुलंदी चैंनल को देखना ना भूले यही प्रार्थना करता हूँ

रिपोर्टर रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *