एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहर को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से गत् वर्षो की भांति इस वर्ष  भी जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण के अंतर्गत यमुना तट, यमुना तट मार्ग, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल कॉलेज, महाविद्यालयों, पार्कों आदि सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है,
 जिसके अंतर्गत आज दिनांक 21 अगस्त 2022 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे समिति द्वारा गोद लिए हुए वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई पार्क के समीप निवास कर रहे लोगों ने अपने बुजुर्गों व बच्चों के नाम से ट्री गार्ड के साथ आंवला, बेलपत्र, हरसिंगार, गुड़हल, चांदनी, समी, आम, चितवन, पकड़िया, कड़हल व अशोक आदि के पौधों का  पौधारोपण किया गया, जिससे सदैव पौधों की सुरक्षा व देखभाल बनी रहे, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समिति द्वारा गोद लिए हुए पार्क में लंबी आयु के सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाले, विभिन्न प्रजातियों, दुर्लभ औषधियों, फल-फूल व छायादार पेड़ पौधों द्वारा सुसज्जित किया जाएगा, जिससे हरे भरे पार्क के आसपास रहने वाले लोगों खास तौर पर बुजुर्गों को प्रातः घूमने टहलने बच्चों के खेलने हेतु सुविधा मिल सकेगी पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. एस.एस.परिहार, मुकेश शर्मा, संजय पोरवाल, आशीष अग्रवाल, सभासद छैया त्रिपाठी, अरुण अग्रवाल, संदीप श्रीवास्तव, रानू पोरवाल, मोहित अग्रवाल (लकी), अनूप बिश्नोई, देव मुनि पोरवाल, पर्यावरण योद्धा शिक्षक अंजनी कटियार, रोहित अग्रवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), मुकेश गुप्ता, मनीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रामेश्वर दयाल गुप्ता, आदित्य पोरवाल, मोहित अग्रवाल (लकी), श्याम कुमार, कपिल गुप्ता, अमरनाथ अग्रवाल, मनोज कुमार, पारुल अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, आदित्य पोरवाल, शिक्षक शलभ अग्रवाल, अर्पित गुप्ता, सतीश पोरवाल आदि पर्यावरण प्रहरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *