1 वर्ष में संस्था के महत्वपूर्ण उपलब्धियां

आप सभी साथियों के सहयोग से संस्था के द्वारा 1 वर्ष में किए गए कुछ महत्वपूर्ण कार्य निम्न वत है

1, संस्था एक वेबसाइट में समस्या को देखते हुए संस्था परिवार के द्वारा वर्तमान समय में चार वेबसाइट रन कराई जा रही हैं

1, बहुआयामी प्रकाशक
2, बहुआयामी समाचार
3, बहुआयामी संस्था
4, बहुआयामी पार्टी

2, Covid जैसी समस्या को देखते हुए संस्था के द्वारा साल में 6 बैठक ऑफलाइन 16 बैठकें ऑनलाइन प्रस्तावित की जा चुकी हैं।

3, संस्था के द्वारा गत वर्ष में लगभग 13 आईएसबीएन नंबर निशुल्क वितरित किए जा चुके हैं।

4, संस्था के द्वारा जनपद खीरी में कोरॉना निशुल्क दवा वितरण समारोह का आयोजन किया जा चुका है।

5, संस्था के द्वारा भारत के वैज्ञानिकों व महिलाओं की साक्षरता व मनोबल को आगे बढ़ाने के लिए निशुल्क में पुस्तक प्रकाशित की गई
जिसमें से क्रांतिकारियों पर पुस्तक निर्माणाधीन है।

नोबेल नहीं तो क्या
हम और हमारे वैज्ञानिक।

6, संस्था की ओर से भारतीय जनरल का प्रकाशन कराने के लिए हाल ही में सेमिनार के माध्यम से जनरल का प्रकाशन होना है जिसके लिए भारत सरकार की तरफ से आईएसएसएन नंबर का अप्रूवल प्राप्त हो चुका है।
Multidimensional journal

7, संस्था गत वर्ष में लगभग 26 महिला पदाधिकारियों को जोड़ने में कामयाब रही है।
संस्था के द्वारा गत वर्ष में लगभग 49 पत्रकार के नियुक्तियां व 7 जिला ब्यूरो चीफ तथा चार प्रदेश मीडिया हेड की नियुक्तियां की गई हैं।
जिनमें से दो मीडिया प्रभारियों को माइक आईडी उपलब्ध कराई गई है।

8, संस्था के द्वारा गत वर्ष में 30 से अधिक फेसबुक पेज व अन्य सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाए जा चुके हैं।

9, संस्था के द्वारा गत वर्ष में 3 नेहरू युवा केंद्र सेंटरों की स्थापना की गई है।

10, संस्था के द्वारा गत वर्ष में विभिन्न शिक्षा तकनीकी अनुसंधान व सामाजिक समस्याओं को देखते हुए 54 ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन मंत्रालय तक प्रेषित किए जा चुके हैं।

11, संस्था की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से संस्था के द्वारा 10A,12A 80G संभवत जनवरी के दूसरे हफ्ते में सरकार के द्वारा मान्य करार दे दिया जाएगा जिससे आप एक प्रतिष्ठित संस्था के पदाधिकारी हो जाएंगे।

12, संस्था के द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़ रहे पदाधिकारियों के लिए जर्नलिज्म का कोर्स डिप्लोमा कराने के लिए 30 परसेंट प्रशासनिक कार्यवाही की जा चुकी है संभवत 2022 में कोर्स का संचालन प्रारंभ करवा दिया जाएगा

अंतः निवेदन है कि कोई भी पदाधिकारी छोटा हो या बड़ा सुझाव अवश्य प्रेषित करें किसी भी साथी के एक छोटे से सुझाव को संस्था परिवार को आसमान तक पहुंचा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed