सहसवान : प्रधानमंत्री के जन्मदिन व हिन्दी पखवाड़ा में मुख्य अतिथि रहीं राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं की प्राचार्या डॉ स्मिता जैन। डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्वकर्मा जयंती व हिन्दी पखवाड़ा का प्रारंभ राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं की प्राचार्या डॉ. स्मिता जैन के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि विश्वकर्मा को मुख्य वास्तुकार के रूप में जाना जाता है।उनकी जयंती कार्यस्थल पर समृद्धि और सफलता की कामना करते हैं साथ ही प्रधानमंत्री को भी जन्मदिन पर शुभकामनाएं अर्पित करते हैं । हिन्दी को अपने कामकाज की भाषा बनाने का सदैव प्रयासरत रहेंगे।
प्राचार्या डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी ने बताया कि शिल्पकार के रूप में प्राचीनकाल से विश्वकर्मा को पूजा जाता रहा है । आज अजब संयोग है कि इसी दिन हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का भी जन्मदिवस है तो आज हम संकल्प तो ले ही सकते हैं कि हिन्दी भाषा के प्रति लोगों में प्रेम जगाने का कार्य करते रहेंगे ।
चीफ प्रॉक्टर डॉ .मुकेश राघव ने विश्वकर्मा को चित्र में चार हाथ में किताब, तराजू ,मापन टेप,एक बर्तन पकड़े हुए चित्र का कारण बताया । शिक्षक वर्ग में दिव्यांश सक्सेना, ज्ञानेंद्र कश्यप, डॉ नीलोफर,सत्यपाल राव, भूपेंद्र माहेश्वरी, वैभव तोमर विनोद यादव,लवी सिंह,प्रभात सक्सैना, नितिन माहेश्वरी आदि । विद्यार्थियों में सरस्वती, उन्जिला,प्रियल, अनम, हिबा,कुनाल, श्रेष्ठजीत आदि की उपस्थिति रही ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315