बाराबंकी। छठ पर्व आज बड़ी ही धूमधाम के साथ जिले में मनाया गया। हर वर्ष की भांति के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनाथ मौर्य अपने परिवारजनों एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत व ईष्ट मित्रों के साथ बंकी आवास पर विधि-विधान पूर्वक पूजा- अर्चना कर सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया।
इस पावन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत ने भी सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा में सम्मिलित हुई
श्रीराम नाथ मौर्य ने बताया कि छठ महापर्व का हिन्दु धर्म में विशेष स्थान है कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को सूर्य षष्ठी का व्रत करने का विधान है ऐसा मान्यता है कि सच्चे मन से की गई पूजा से मानव जीवन अनेकों मनेकामनाएं पूर्ण हो जाती है। यह व्रत बडे़ नियम तथा निष्ठा से किया जाता है इसमें तीन दिन के कठोर उपवास का विधान है। षष्ठी को निर्जल रहक व्रत करना पड़ता है षष्ठी को अस्त होते हुए सूर्य को विधिकपूर्वक पूजा करके अर्ध्य देते है। सप्तमी के प्रातः काल नदी या तालाब पर उगते सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा कि जाती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती राजरानी रावत अध्यक्ष जिला पंचायत, राजकरन रावत, राजेश कुमार मौर्य, विकास मौर्य, यमुना देवी वर्मा, कलावती वर्मा, शकुंतला गुप्ता, रामेश्वर प्रसाद पान्डेय, कुसुम वर्मा, किरन तिवारी, आशा मौर्या,आरती दिवेदी,नीतू पाण्डेय,गुड्डी पाण्डेय,कुमोदनी मौर्या,प्रवेश मौर्य ,, पुष्कर मौर्य, अनिल मौर्य, सुनील मौर्य, कृपाल मौर्य, अशोक मौर्य, , आदि लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ इंद्रजीत वर्मा के साथ सुदीप की रिपोर्ट