बाराबंकी जनपद के तहसील रामनगर अंतर्गत स्थित ग्राम केशियापुर मजरे लोहटीजई के दर्जनों ग्रामीणों ने रामनगर तहसील पहुंचकर आंशिक धरना प्रदर्शन ,अनशन किया।

बताते चलें कि पड़ोसी देश नेपाल के द्वारा बीते दिनों में घाघरा नदी में लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से तराई के सैकडों गांव बाढ से जलमग्न हो गये थे। योगी सरकार ने बिना भेदभाव के बाढ़ राहत सामग्री वितरित की जाने का निर्देश अधिकारियों को दिये। घाघरा नदी के समीप बसे ग्राम केशियापुर मजरे लोहटी जई,मथुरापुरवा, रेलीबाजार लोहटी पसई, मोतीपुरवा के दर्जनों बाढ़ पीड़ितों ने एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल को बाढराहत सामग्री हेतु प्रार्थना पत्र दिया परंतु इन बाढ पीडितों को राहत सामग्री नहीं वितरित की गई,| दूरभाष के माध्यम से लेखपाल ,एसडीएम ,तहसीलदार व सांसद को ग्रामीणों ने अवगत कराया फिर भी बाढ़ राहत सामग्री नहीं वितरित की गई,जिससे ग्रामीण में आक्रोश फैल गया और वह रामनगर तहसील पहुंचकर मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करने लगे। मौके के लेखपाल अभय वर्मा ने ग्रामीणों को समझाने का पूरा प्रयास किया परंतु ग्रामीण नहीं माने और उप जिलाधिकारी तान्या के कार्यालय प्रार्थना पत्र लेकर पहुंच गए, एसडीएम तान्या से पूरी बात बाढ पीडितों ने बताई | एसडीएम तान्या ने ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ल को बैठा कर मिनरल वाटर पिलाया और उनकी पूरी बात सुनी तथा दो दिन के अंदर बाढ़ राहत सामग्री वितरित करने के लिए लेखपाल अभय वर्मा को आदेश दिया, तब जाकर धरना प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण शांत हुए और अपने घर वापस लौटे। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से चंद्र प्रकाश शुक्ल, संतोष अवस्थी, अशोक अवस्थी ,मोहन पांडे, राकेश शुक्ल ,अनुपम शुक्ल, गंगाराम ,पवन पांडे उर्फ गिल्ली, कुलदीप यादव ,रामतेज, सीमा, कांति ,,रेखा, फूलमती सहित दर्जनों बाढ पीडित उपस्थित रहे।

✍️मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *