धर्मेन्द्र कसौधन/ब्यूरो यूपी:महराजगंज जनपद के निचलौल सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय-टिकुलहियाँ, निचलौल में विज्ञान संकाय के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान संकाय की छात्राओं द्वारा विविध मुद्दों एवं विषयों से संबंधित प्रोजेक्ट बनाया गया और इसका प्रेजेंटेशन भी किया गया।
इस अवसर महाविद्यालय के प्राचार्य श्यामबिहारी अग्रवाल ने छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना तथा वैज्ञानिक सोच को विकसित करना है।
इस अवसर पर अतिथि के रुप मे केंद्रीय कार्यालय के वरिष्ठ सदस्य श्री आलोक पांडेय जी एवं श्री एस. एन. दूबे जी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर उप प्राचार्य सत्येंद्र गुप्ता,EAEC विभागाध्यक्ष विजय कुमार,प्रवक्ता डॉ रजनीकांत मिश्र,विनोद प्रसाद, प्रियंका विश्वकर्मा, गुलनाज अंसारी,रामकेश चौधरी,अमृता मिश्रा,प्रदीप द्विवेदी,सूरज चौधरी, विशाल गौड़, अर्जुन पटेल, आशीष चौबे, रागिनी कसौधन, रुक्मिणी श्रीवास्तव के अलावा महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।