बाराबंकी:लोधेश्वर महादेवा में लोधेश्वर भगवान के प्राकट्य उत्सव को लेकर महादेवा महोत्सव के आयोजन के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा, बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत व भाजपा के पूर्व विधायक शरद अवस्थी से महादेवा महोत्सव के बारे में प्रशासन द्वारा कोई रुचि न लेने तथा अब तक महादेवा महोत्सव के संबंध में कोई भी कार्यवाही अथवा तैयारी प्रशासन द्वारा न किए जाने की बात क्षेत्रीय संभ्रांत जनों ने की तो इस संदर्भ में राज्य मंत्री सतीश शर्मा व सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शीघ्र ही महादेवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिले स्तर के अधिकारियों से बातचीत कर बैठक कराई जाएगी और महादेवा महोत्सव का भव्य रुप दिया जाएगा।

बताते चलें कि विगत कई दशकों से कहानी मेला के रूप में प्रसिद्ध महादेवा महोत्सव लोधेश्वर महादेव वान के प्राकट्य उत्सव के रूप में मनाया जाता रहा है किंतु कोरोना के कारण महोत्सव बंद कर दिया गया था अब जब सब कुछ सामान्य हो गया है तो जिला प्रशासन द्वारा महादेवा महोत्सव को लेकर कोई रुचि नहीं ली जा रही है । महादेवा महोत्सव समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष तथा मेला सचिव उप जिलाधिकारी रहते हैं, अब तक मेला समिति द्वारा कोई तैयारी न किए जाने पर क्षेत्रीय जनों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी। मंत्री व सांसद द्वारा महादेवा महोत्सव का भव्य आयोजन कराए जाने की बात सुनकर क्षेत्रीयजनों में हर्ष व्याप्त हो गया। महादेवा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह तथा नाथ कुटी के तपस्वी महंत बाबा राम नाथ की मांग पर नाथ कुटी के पास एक स्वागत द्वार बनाए जाने तथा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का भवन बनाए जाने संबंधी बात भी मंत्री व सांसद ने कही । इस अवसर पर रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी, मंडल अध्यक्ष महादेवा शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमित अवस्थी राज नारायण सिंह ,तपस्विनी माया देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed