बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत स्थित सुमली नदी में मंगलवार को नाव पलटने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। कई लोग अभी भी लापता हैं। नाव में 35 लोग सवार थे। जिनमें से अधिकांश तैरकर बाहर आ गए हैं या फिर उन्हें बचा लिया गया है। लेकिन अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
इस खबर को यहाँ क्लिक करके देखें https://youtu.be/Hei10wuxCck
यह हादसा उस समय हुआ जब एक नाव में 35 लोग सवार होकर नदी पार कर अपने घरों को लौट रहे थे। ज्यादा लोगों के सवार होने से अचानक नाव का संतुलन बिगड़ा और नाव पलट गई। नाव पलटने से कई लोग डूब गए जिनमें से 3 बच्चों के शव अभी तक निकाले जा चुके हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं बचाओ अभियान जारी है।
डूबे हुए सभी बच्चे एक ही गांव के निवासी थे। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ सुनील रावत मौके पर मौजूद हैं। घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के मझारी गांव में घटित हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को तत्काल मदद मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
ब्यूरो चीफ इंद्रजीत वर्मा