बाराबंकी। नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव द्वारा पत्रकारों को कीचड़ बोलने पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी से संभावित प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार वर्मा ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि अपने पुराने दिन नही भूलना चाहिए। पत्रकार, वकील सम्मानित व्यक्ति होता है, उनके कहे गए शब्दों से पत्रकारों की छवि धूमिल हुई है। उनको अपने शब्द वापस लेना चाहिए अन्यथा इस बार चुनाव में यहाँ के पत्रकार उनकी पुरानी यादे ताजा कर देंगे। यहां की जनता सब जानती है। जनता जब चाहती है तो अच्छे अच्छे लोग अर्श से फर्श पर पहुंच जाते हैं। वायरल वीडियों के सम्बंध में वर्मा ने बताया कि यह पूर्व चेयरमैन की सोच है।
उनको नहीं मालूम कि कीचड़ में ही कमल खिलता है और उसी कमल के खिलने से वह दो बार नगर पालिका का प्रतिनिधित्व किया है। कमल सबसे अच्छा पुष्पा होता है, आपकी पार्टी का सिम्बल भी है। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए तथा सुर्खियों में बने रहने के लिए रंजीत बहादुर कई बार गलत बयानबाजी करते रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने सारी हदे पर कर दी है और सम्मानित पत्रकारों को कीचड़ बोलने से सम्मानित व्यक्तियों में आक्रोश हैं। ऐसे लोगों के पास किसी भी सम्मानित पत्रकार को नही जाना चाहिए, ताकि पत्रकारों के सम्मान के साथ भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करें। नरेंद्र वर्मा ने कहा कि कुछ कौन पत्रकार कौन होता है, पत्रकार-पत्रकार होता है, कुछ नहीं होता सम्मानित पत्रकारों को आपस में बांटने का काम किया जा रहा है, हिम्मत होती तो नाम लेकर बोलते पत्रकार कहने की क्या जरूरत थी नाम लेने से डरते हैं। उनको नाम लेकर बोलना चाहिए कुछ पत्रकार कहकर पूरे पत्रकार समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। ऐसे में पत्रकारों को ऐसे नेता का बायकाट करना चाहिए। पत्रकार और वकील सम्मानित व्यक्ति है इनका सम्मान होना चाहिए। पत्रकारां के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने की खबर जिले के साथ-साथ प्रदेश के पत्रकारों व उनके संगठनों तक पहुंचने पर उनमें भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहन सिंह व कई व्यक्ति मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत सिंह वर्मा